Friday, October 15, 2010

किचन टिप्स



नमस्कार,

हर ग्रहिणी कि ख्वाहिश होती है कि उसका घर साफ सुथरा हो और परिवार सेहतमंद रहे।
परिवार के अच्छे स्वास्थ्य के लिए जरुरी है साफ व स्वच्छ तरीके से खाना बनाना,रसोई को साफ़ रखना
और उतनी ही सफ़ाई से खाना सर्व करना अकसर रसोई में छोटी -छोटी समस्याएं आती रहती है। जो ग्रहिणियों के लिये
सिरदर्द बन जाती है। अनेक समस्याओ से ग्रहिणियों को दिन रात जूझना पडता है। आप की इन सभी रोजमर्रा की समस्याओ को सुलझाने के लिये ही ये छोटे-छोटे टिप्स प्रस्तुत है आशा है कि ये आप के काम को आसान व सुविधाजनक बनाने में मददगार होगी।
आप को मेरा ये प्रयास पसन्द आता है तो अपनी प्रतिक्रिया से मुझे जरुर अनुगृहीत कीजियेगा।आपकी आलोचना ,समालोचनाओ का मुझे इतंजार रहेगा|

स्वर्ण लता

No comments:

Post a Comment